सुबोध,
किशनगंज ।जिला के टेढ़ागाछ -बाहदुरगंज प्रखंड मुख्य पथ पर झुनकी मुसायरा चौक पर बने नए पुल का किशनगंज जिलाधिकारी से क्षेत्रीय जिला पार्षद खोशी देवी ने एप्रोच पथ निर्माण कराने की मांग की है ।उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण हो चुका है किन्तु एप्रोच पथ के बिना लोग मजबुरी में पुरानी पुल से जोखिम भरा सफर तय कर रहें हैं ।
खोशी देवी ने बताया कि आज जब टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय जा रही थी तो रास्ते में झुनकी पुराने पुल पर भयावह स्थिति थी ।पुल के उपर से रतुआ सहायक नदी बह रहा था और लोग पुल पार कर रहें थे।वही एक ट्रेक्टर भी पलटने बाल-बाल बच गयी । बारिश के दिनों में ऐसी जोखिम भरा सफर किसी बड़ी घटना को आमंत्रण दे रही है ।इसलिए उक्त नव निर्मित पुल पर एप्रोच पथ अतिशीघ्र बनवाने की मांग की गयी है।ताकि उक्त नए पुल पर सुरक्षित आवागमन बहाल हो जाए।