पटना उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे संवेदक, बनी पीसीसी सड़क पर ही फिर से निर्माण 

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना । पुलिस कॉलोनी, अनिसाबाद में वार्ड संख्या 10 में सेक्टर-बी में दक्षिण दिशा और उत्तर दिशा में बन रही नई सड़क को लेकर स्थानीय लोग परेशान है क्योंकि संवेदक द्वारा पटना उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए सड़क की ऊंचाई बढ़ायी जा रही है जिससे बरसात में आम लोगों के घरों के अन्दर पानी घुस जायेगा जिससे लोगों को परेशानी होगी । स्थानीय लोगों ने पटना आयुक्त और पटना के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि पहले से ही पीसीसी रोड बना हुआ है और उसपर फिर से पीसीसी की ढलाई का कोई औचित्य नहीं है इसलिए निर्माण के काम को अविलम्ब रोका जाये ।

वार्ड नंबर 10 के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में एक शिकायत पटना के आयुक्त और पटना के जिलाधिकारी को दिया गया है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है सड़क को वर्तमान ऊंचाई पर ही रखा जाए ताकि लोगों को जलजमाव की परेशानी ना हो । इसके लिए एक्जिस्टिंग सड़क को तोड़कर फिर से सड़क बना दिया जाए जिससे ऊँचाई नहीं बढे । हाल ही में इस क्षेत्र में बुडको और नवामि गंगे ने भी नाले का निर्माण कराया है । नाले के निर्माण में दोनों ही संस्थाओं ने ऊंचाई नहीं बढे और जलजमाव नहीं हो , इसका ख्याल रखा है जिससे स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं है । वर्तमान संवेदक मनमानी करना चाहते हैं और जनता की सुविधाओं को ध्यान में ना रखते हुए बनी हुई पीसीसी सड़क पर ही फिर से ढलाई कर अपना बिल बना लेना चाहते हैं । उल्लेखनीय है कि इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय ने वर्ष 2010 और 2012 में जलजमाव रोकने के लिए स्पष्ट आदेश किया हुआ है मगर वर्तमान संवेदक पटना उच्च न्यायालय का आदेश को दरकिनार कर, आदेश की अवहेलना कर निर्माण कराकर बिल बना लेना चाहते है जो सरकारी पैसे का दुरूपयोग भी है । उच्च न्यायालय ने सी डब्लू जे सी नंबर 4839 / 2010 और सी डब्लू जे सी नंबर 1664 / 2012 के आदेशों में सड़कों की ऊंचाई आवश्यकता से अधिक करने से साफ़ तौर पर मना किया है जिससे कि शहर में जलजमाव को रोका जा सके ।

 

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ो परिवार ऐसे हैं जिनके भवनों का निर्माण चार-पांच दशक पहले का है और उनके भवनों का लेवल नीचे है । अगर सड़क ऊंची बना दी जाएगी तो लोगों को बरसात में जल जमाव का शिकार होना पड़ेगा और घरों के अन्दर पानी घुस जायेगा । स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी पटना से हस्ताक्षेप कर काम रोकने की मांग की ताकि लोगों को परेशानी ना हो । लोगों का कहना है जिस लेवल में अभी नाले का निर्माण बुडको और नवामि गंगे जैसी बड़ी एजेंसियों द्वारा कराया गया है, उसी लेवल में सड़क की ऊंचाई रखी जाए जिससे बरसात में पानी नाले में चला जाएगा और कहीं जलजमाव नहीं होगा और लोगों को बरसात में परेशानी नहीं होगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed