नवराष्ट्र मीडिया
पटना: पटना उच्च न्यायालय के एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष, श्रीमती छाया मिश्र ने आज अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए जीवन सह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग की है।
श्रीमती छाया मिश्र ने राज्य के विधि मंत्री,श्री मंगल पांडे को समर्पित स्मरण पत्र में सुझाव दिया कि अवर प्रमंडल स्तरीय न्यायालय से लेकर पटना हाई कोर्ट में रजिस्टर्ड अधिवक्ता गण के लिए बीस लाख रुपए का जीवन सह स्वास्थ्य बीमा योजना चालू की जाए।
श्रीमती छाया मिश्र ने सलाह दी कि बार काउंसिल भी इस योजना में सहभागी बनें और पॉलिसी के प्रीमियम का आंशिक भुगतान करें।
विधि मंत्री को बताया गया कि पिछले सप्ताह ही पड़ोसी झारखंड सरकार ने वकीलों के लिए भी बीमा योजना चालू की है।