9
गोपालगंज सहकारी समिति में अनियमितताओं से किसान परेशान — महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
Yogesh suryawanshi 28 अक्टूबर, मंगलवार
सिवनी/गोपालगंज : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सिवनी के अंतर्गत आने वाली गोपालगंज सहकारी समिति की प्रबंधक शीतल पटले पर किसानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि समिति प्रबंधक द्वारा पिछले एक वर्ष से खाद-बीज वितरण में अनियमितता और शोषण किया जा रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों का आरोप — खाद-बीज वितरण में मनमानी और दुर्व्यवहार
किसानों ने बैंक के महाप्रबंधक को लिखे पत्र में बताया कि समिति में पहले भी खाद-बीज वितरण को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, जिसके चलते चकाजाम जैसी स्थिति बन गई थी। उस समय शिकायत स्थानीय विधायक तक पहुंचाई गई थी, परंतु उसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
किसानों ने आरोप लगाया कि महिला समिति प्रबंधक पद का दुरुपयोग कर किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रही हैं। साथ ही समिति की अन्य महिला कर्मचारी भी किसानों के साथ दुर्व्यवहार करती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रबंधक द्वारा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी से खाद-बीज वितरण कराया जा रहा है, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं रह गई है। किसानों को बार-बार समिति कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
कृषि मौसम में अनुपस्थिति से किसानों को नुकसान
खाद-बीज वितरण के महत्वपूर्ण मौसम में भी समिति प्रबंधक 18 से 26 अक्टूबर तक कार्यालय में अनुपस्थित रहीं, जिसके चलते किसानों को खाद-बीज नहीं मिल पाया। किसानों ने कहा कि बुवाई का समय निकलने से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।
किसानों की मांग — प्रबंधक को हटाकर नियुक्त किया जाए नया अधिकारी
किसानों ने बैंक प्रबंधन से मांग की है कि समिति प्रबंधक शीतल पटले को तत्काल पद से हटाकर किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति की जाए, ताकि समिति का संचालन पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से हो सके तथा किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो।
प्रबंधन का पक्ष
शाखा प्रबंधक तुलसी बघेल, जिला सहकारी बैंक गोपालगंज ने बताया —

“समिति प्रबंधक ने मुझे केवल 23 अक्टूबर 2025 का अवकाश आवेदन दिया था। इसके बाद 28 अक्टूबर को वे बैंक में दिखाई दीं, परंतु उनके लौटने की जानकारी पूर्व में नहीं दी गई।”
