नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधायकों की बैठक में यह बातें कहीं

एकजुटता से उपचुनाव मे राजद उमीदवारों को जिताएं, राजद विधायक चुनाव प्रचार मे लग जाएं

विश्वपति 

पटना । नेता तेज प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज यहां साफ कर दिया कि देश में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। पूरे देश को चुनिंदा उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है ।आने वाले दिन बिल्कुल गरीबों के लिए खराब होंगे ।
उन्होंने अपने सभी विधायकों को कहा कि बिहार विधानसभा के दो उपचुनाव में पूरे तन, मन, धन से लग जाए और पार्टी प्रत्याशियों को जिताएं।
कहा कि राजद के पास मज़बूत जनाधार है।हमारे नेता लालू प्रसाद जी करोड़ों लोगों के दिल की धड़कन बने हुए है।आप सब उनके संदेश,विचार को उनतक पहुचाएं और उनसे राजद उमीदवार को वोट देने को कहें। अपने संपर्क का उपयोग राजद उमीदवार को जिताने मे करें।
ये बातें आज10 सर्कुलर रोड श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे मे है।संविधान पर हमले हो रहे है।मौलिक अधिकार को छीना जा रहा है।जनता तंग और तबाह हो रही है।महगाई चरम सीमा पर पहुँच चुकी है।पेट्रोल डीजल सौ से पार हो चुकी है।खाद नहीं मिल रहा है। खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं।दवाएं महंगी हो गई है। हर क्षेत्र मे व्याप्त महंगाई का राज है।अमीर और अमीर हो रहे हैं। गरीबों का बुरा हाल है ।चुनिंदे उदयोग पतियों के हांथों देश की संपत्ति बेची जा रही है।

श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राजद मुद्दे की राजनीति करती है।गरीब, गुरबे, अभिवंचित,अल्पसंख्यक को उनका अधिकार दिलाएगी।
गरीब विरोधी, किसान विरोधी,अल्पसंख्यक विरोधी सरकार को राजद धूल चटाएगी।हम और हमारे उत्साही जवान घर घर जा कर एन डी ए सरकार के गरीब विरोधी नीति से अवगत कराएंगे। लोगों का दिल जीत कर उनका मत राजद उमीदवार के पक्ष मे दिलवाएंगे। मैंने कहा था कि राजद को अपना विश्वास मत दे।सरकार बनने के पहले दिन 10 लाख युवकों को रोजगार देंगे।युवकों को रोजगार नही मिल रहा है।बेकारी व्याप्त है।

नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों से कहा कि वे समर्पित भाव से राजद के उमीदवारों को जीतने मे लगें और यह ठान लें कि हम ही जीतेंगे और कल हमारा है।
राजद को अब कोई नहीं रोक पायेगा।बैठक को राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदनानंद सिंह, संसदीय दल के अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी, विधायक श्री आलोक कुमार मेहता एवम विधायक श्री भाई वीरेंदर ने भी संबोधित किया । तेजस्वी ने विधायकों को चुनाव मे अपनी भागीदारी को बढ़ाने के लिये कई टिप्स भी दिए।

विधायक दल की बैठक से पूर्व 10 सर्कुलर रोड श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर स्वर्गीय लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया गया उन्हें श्रधांजलि अर्पित की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *