बिहार ब्यूरो
पटना । एसटीईटी के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, राजधानी में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में आज एक बार फिर से एसटीईटी के अभ्यर्थियों इको पार्क के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों के जबरदस्त हंगामे को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने नहीं माना और नतीजन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इस दौरान पुलिस के साथ अभ्यर्थियों की झड़प हुई और इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बता दें कि, एसटीईटी के अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और इसी के कारण आज वे फिर से शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. बता दें कि, इससे पहले भी अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने की कोशिश की गयी थी जिसके बाद प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने और प्रशासन की बात ना मानने पर उन सभी पर लाठीचार्ज किया गया ।
उल्लेखनीय है कि एसटीईटी के अभ्यर्थियों पर पिछले दिनों भी पुलिस ने लाठियां बरसाई थी और खदेड़ कर उन्हें पीटा गया था जिसमें कई को गंभीर चोटें आई थी ।