संविदा – आउटसोर्स पर कार्यरत महिला कर्मियों को 2 दिनों का विशेष अवकाश जारी रखने का अनुरोध किया – प्रेमचंद कुमार सिन्हा ,महासंघ( गोप गुट )

नव राष्ट्र मीडिया

पटना । बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ( गोपगुट) ने 11 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु मुख्यमंत्री ,बिहार के समक्ष 16 मार्च को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है ।
11 सूत्री मांगों में प्रमुख मांग – पुरानी पेंशन योजना लागू करने , अप्रील 2019 से प्रोन्नति पर लगी रोक वापस लेने ,संविदा – आउटसोर्स कर्मियों की सेवा नियमित करने ,नवनियुक्त राजस्व कर्मी- पंचायत सचिव, ए०एन०एम० सहित अन्य कर्मियों को गृह जिला अथवा निकटस्थ जिला में पदस्थापित करना है। इनके अलावा नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी / शिक्षक का दर्जा देने,किसान सलाहकारों को जनसेवक में समायोजित करने,कार्यपालक सहायकों – डाटा एंट्री ऑपरेटर को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर समायोजित करने,लोहिया स्वच्छ अभियान मे कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने ,डीडीटी – मलेरिया छिड़काव कर्मी, मौसमी कर्मियों ,पशु स्वास्थ्य टीका कर्मी की सेवा नियमित करने ,स्कीम वर्करों (आशा, ममता, रसोईया, आगनबाड़ी सेविका – सहायिका ) को न्यूनतम 21000 मासिक मानदेय का भुगतान करने , आईटीआई अनुदेशकों का ग्रेड पे ₹4600 करने ,पुलिस चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के अनुरूप 13 माह का वेतन का भुगतान करने, केंद्र के अनुरूप मकान किराया भत्ता का भुगतान करने , कार्यभारित कर्मियों की सेवा नियमित करने , मृत शिक्षकों के आश्रितों को बिना प्रशिक्षित हुए भी अनुकंपा का लाभ देने , NIOS से प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित मानते हुए वेतन वृद्धि का लाभ देने ,सभी रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति करना आदि शामिल है ।
मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले राज्य प्रदर्शन में महासंघ( गोपगुट) से संबद्ध संगठनों यथा – सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान संविदा कर्मी संघ , बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ ,बिहार कार्यपालक सहायक सेवा संघ , बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ( गोप गुट) ,बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ , बिहार राज्य लघु सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन, बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ , बिहार राज्य पथ एवं भवन निर्माण विभाग कर्मचारी यूनियन ,बिहार जन सेवक संघ, बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ ,बिहार राज्य भू माप बंदोबस्त सह चकबंदी कर्मचारी संघ , बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ ,बिहार राज्य ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी यूनियन ,बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कर्मचारी संघ, बिहार राज्य पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ , बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ,टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ (गोप गुट) , बिहार अनुसचिवीय संघ (BMOA ),बिहार शिक्षा विभाग अनुसचिवीय कर्मचारी संघ , आशा कार्यकर्ता संघ, बिहार कमांड कर्मचारी संघ ,बिहार राज्य पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ, बिहार पशु स्वास्थ्य टीका कर्मी संघ, बिहार राज्य सिंचाई विभाग मौसमी कर्मचारी संघ , डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ के अलावे पुरानी पेंशन बहाली योजना के लिए प्रतिबद्ध संगठन NMOPS, बिहार से जुड़े हुए सभी संघ – यूनियनों के सदस्य , फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेलवे एवं ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के सदस्यगण, बिहार प्रारंभिक नगर पंचायत शिक्षक संघ के कर्मचारी – शिक्षकगण हजारों की संख्या में भाग लेंगे ।
महासंघ( गोप गुट) ने संविदा आउट सोर्स पर कार्यरत महिला कर्मियों को प्रतिमाह माहवारी के समय 2 दिन मिलने वाले विशेष अवकाश को रद्द करने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण के विपरीत आदेश बताया और महासंघ( गोप गुट) ने सरकार से अनुरोध किया है कि पूर्व की तरह मिलने वाले विशेष अवकाश को जारी रखा जाए। इस आशय की जानकारी महासंघ( गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने दी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *