नीचे फंसे पर्यटकों के परिजन

सेना , जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
देवघर : झारखंड के देवघर में त्रिकुटी पहाड़ के पास लगे रोपवे में अचानक गड़बड़ी आ गयी और कई पर्यटक उसमें फंस गए हैं जबकि एक पर्यटक की मौत हो गई है । एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है । रोपवे में फंसे पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के लिए सेना , जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी है । सरकार के अनुरोध पर इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर बुलाये गए हैं जो फंसे यात्रियों को निकालने में लगे हैं ।

जानकारी के अनुसार जब रोपवे में गड़बड़ी आई तब 48 यात्री विभिन्न ट्रॉली में फंस गए थे जिन्हें सकुशल निकालने का काम जारी है । देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे बना हुआ है जिसमें अचानक खराबी आ गयी है । जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में सेना के अधिकारी कर रहे हैं । जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र जाट रविवार से ही घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *