Vijay Shankar
पटना। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा ज़िला अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/शाखाओं में प्रतिनियुक्त 31 प्रधान लिपिकों / उच्चवर्गीय लिपिकों एवं निम्नवर्गीय लिपिकों की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर दिया गया है। कार्यहित में यह आदेश निर्गत किया गया है।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि इन सभी प्रधान लिपिकों / उच्चवर्गीय लिपिकों एवं निम्नवर्गीय लिपिकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए मूल पदस्थापन कार्यालय में योगदान करने हेतु दिनांक 06.07.2024 के अपराह्न से विरमित किया गया है। एक कर्मी के निलंबित रहने के कारण मुख्यालय यथावत रखा गया है।