डीएम व एसएसपी ने दिया विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने का निदेश

डीएम व एसएसपी ने कहा- विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से निपटें, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें

किसी भी तरह की संदेहास्पद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष एवं आपात नम्बर सेवा 112 पर तुरत देंः डीएम व एसएसपी

आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करने तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करने का डीएम व एसएसपी ने दिया आदेश

विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 592 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई, सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को क्षेत्रीय आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करने का दिया गया है निदेश

विजय शंकर

पटना,23 मार्च। जिला पदाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा ने कहा है कि होली, 2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके लिए पूर्णतः सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें तथा संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की घोषणा दिनांक 16.03.2024 को कर दी गई है। घोषणा की तिथि से ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इस प्रसंग में जिला दण्डाधिकारी, पटना द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत पूरे जिले में पिषेधाज्ञा लागू है। इस आलोक में यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि कहीं भी आदर्श आचार संहिता के निहित नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में नहीं होने पाए। इस पर सतत निगरानी रखी जाए। अधिकारीद्वय ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से निपटने तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निदेश दिया है।

विदित हो कि इस वर्ष होली का त्योहार दिनांक 26 एवं 27 मार्च, 2024 को मनाया जाएगा।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 592 (पाँच सौ बानवे) स्थानों पर 41 वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में 489 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों, सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी लगाया गया है। अधिकारीद्वय द्वारा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

पटना सदर अनुमंडल में 94 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 176 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 66 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 143 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 55 स्थानों तथा पालीगंज अनुमंडल में 58 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में 27 दंडाधिकारियों, पटना सिटी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12 दंडाधिकारियों, मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 11 दंडाधिकारियों, पालीगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 08 दंडाधिकारियों, बाढ़ अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 05 दंडाधिकारियों तथा दानापुर नियंत्रण कक्ष में 12 दंडाधिकारियों को तीन पालियों में सुरक्षित रखा गया है।

पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र में 05 गश्ती दल 24/7 पेट्रोलिंग करेगा। जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी एसडीओ तथा एसडीपीओ को पर्व के दौरान स्वयं गश्ती कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षकों/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुरूप दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है।

सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुँच जाएंगे तथा त्योहार के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्ति तक मुस्तैद रहेंगे।

होली के अवसर पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) एवं मोबाइल पार्टी भी सक्रिय रहेगा। जिलाधिकारी व एसएसपी ने कहा कि मोटरसाइकिल गश्ती से गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखें। प्रशासन और पुलिस विशेष सर्तकता बरते।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक अनुमंडलवार व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुए हैं। अधिकारीद्वय के निर्देश पर सभी अनुमंडलों, प्रखंडों तथा थानों में ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ प्रभावी संवाद स्थापित रखने का निदेश दिया है। सभी पदाधिकारी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे तथा विधि-व्यवस्था का समुचित संधारण सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निरोधात्मक एवं सुरक्षामूलक कार्रवाई की जाएगी। दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/109/110/116(III) के अंतर्गत तुरत कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि होलिका दहन का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन हो, अगजा की ऊँचाई सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उपयुक्त हो, विद्युत तारों से हटकर हो, विद्युत आपूर्ति बाधित न हो तथा यातायात प्रवाह पर कोई असर न हो।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 0612-2219810/ 0612-2219234 ) एवं आपात नम्बर सेवा 112 पर तुरत दें। जिला स्तर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकतानुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या डायल-100 एवं हेल्प लाईन नम्बर 9470001389 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अनुमंडलों में भी नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेगा। इसके अतिरिक्त विद्युत नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय रहेगा।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर हरेक गतिविधि पर सीसीटीवी से नजर रखा जाएगा।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/थानाध्यक्ष/सीओ/एसडीओ/एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ कर विधि-व्यवस्था संधारण को सफल बनाने का निदेश दिया गया है। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं।

जिलाधिकारी ने नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निदेश दिया कि पर्व-त्योहार के अवसर पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। पर्याप्त संख्या में कर्मियों को प्रतिनियुक्त रखें।

जिलाधिकरी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली के अवसर पर सहायक आयुक्त उत्पाद, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निगरानी रखेंगे कि देशी शराब का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो। इस संबंध में आसूचना संग्रहण कर त्वरित कार्रवाई करेंगें। साथ ही शराब की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने तथा सप्लाई चेन/होम डिलेवरी पर विशेष निगरानी रखने हेतु सघन पेट्रोलिंग एवं लगातार छापेमारी का कार्य तथा वाहनों की जाँच की कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

* होली के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। महाप्रबंधक, पेसू शहरी क्षेत्रों में तथा अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

* होली के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में दो एम्बुलेंस, पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में एक एम्बुलेंस तथा सभी अनुमंडल मुख्यालय के थानों में एक-एक एम्बुलेंस तैनात रहेगा। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, पटना को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए समन्वय कर आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच को तैयार रखना सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अनुमंडलीय अस्पतालों को चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मियों के साथ अलर्ट पर रहने का निदेश दिया गया है।

* जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया कि होली के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में एवं पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में एक-एक फायर टेंडर तैनात रखने का निदेश दिया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्रान्तर्गत फायर स्टेशंस में फायर टेंडर पानी एवं आवश्यक संसाधनों के साथ तैयार हालत में रहे।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं इसके के लिए उत्तरदायी होंगे। श्री चन्द्र प्रकाश, नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य पटना, श्री भारत सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना, श्री अभिनव धीमन, नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना एवं श्री राजेश रौशन, अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु श्री रौशन कुमार, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण वरीय प्रभार में रहेंगे।

जिलेवासियों के नाम एक संदेश में जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली शांति तथा सौहार्द्र का त्योहार है। इससे आपसी समन्वय एवं भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है। अधिकारीद्वय ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए शांति एवं भाईचारे के साथ होली मनाने का आह्वान किया है।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तन्मयता से कर्तव्य-निर्वहन करने का निदेश दिया है।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहने की आवश्यकता है। विधि-व्यवस्था संधारण से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *