रामभजन

पटना सिटी : पटना सिटी के गोपी नाथ मंदिर परिसर, महाराज घाट, मच्छरहट्टा में  श्रीमद् भागवत कथा, ज्ञान यज्ञ कथा  का आयोजन किया जा रहा है । मैसूर निवासी कथा व्यास पंडित विशाल शर्मा द्वारा कथा किया जा रहा है । रविवार 17 मार्च को राम अवतार और कृष्ण अवतार का वर्णन कथा वाचक विशाल शर्मा जी ने किया और उन्होंने प्रसंग में भगवान विष्णु के दोनों अवतारों का विस्तार से चित्रण किया । साथ ही  नारद और माता पार्वती के बीच संवादों का उल्लेख किया ।

https://www.youtube.com/watch?v=QfFgydJ_pKg

14 मार्च से शुरू हुए श्रीमद् भागवत कथा में समापन 21 मार्च को भजन संध्या एवं होली महोत्सव के साथ किया जाएगा । कार्यक्रम के संयोजक गोरेलाल यादव और सहसंयोजक डॉ विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन कथा से पूर्व पंचांग पूजन का अनुष्ठान भी आयोजित किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त और श्रोता शामिल हो रहे हैं । सोमवार को कृष्ण लीला और गोवर्धन उत्सव की कथा होगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *