धनबाद ब्यूरो
भौंरा-(धनबाद): सुदामडीह थाना अंतर्गत मोहलबनी स्थित बिरसापुल के समीप सीआईएसएफ व सुदामडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को अवैध कोयला लदा 4 ट्रक को जब्त किया । जहां जांच पड़ताल के दौरान तीन ट्रक के चालक मौका देखकर फरार हो गए तथा एक चालक पकड़ा गया। वहीं सीआईएसएफ ने ट्रकों को जब्त कर सुदामडीह पुलिस को सौंप दिया। सुदामडीह पुलिस वाहनों को जब्त कर थाना ले गई। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि उक्त चारो वाहनों को गोविंदपुर से पश्चिम बंगाल के दुबड़ा जा रहे थे। तभी सीआईएसएफ के बिरसापुल चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में चालक से पूछताछ के क्रम में सटीक जबाब नही दे पाया ? मौका देख तीन चालक फरार हो गए तथा एक चालक को सीआईएसएफ जवानों ने पकड़ लिया। फिलहाल सुदामडीह पुलिस कागजातो को जांच पड़ताल कर रही है।