धनबाद ब्यूरो
चिरकुण्डा-(धनबाद), 7 दिसंबर : चिरकुंडा नगर पंचायत कार्यालय के मुख्यद्वार पर ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन ने बालू उठाव की वैकल्पिक ब्यवस्था की मांग को ले अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने झामुमो की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि सरकार को बालू उठाव की वैकल्पिक ब्यवस्था करनी चाहिए। बालू उठाव से चिरकुण्डा में तीन हजार परिवार जुड़े हैं। पूरे राज्य में यह समस्या है। बालू उठाव पर रोक लगने से हजारों लोगों के पास रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसा नहीं है कि बालू उठाव नहीं हो रहा है। बड़े कंस्ट्रक्शन एवं सरकारी काम में बालू का उठाव हो रहा है। सरकार को बालू उठाव से जुड़े सिर्फ मध्यमवर्गीय परिवार दिख रही है। स्थानीय पुलिस भी परेशान करने में पीछे नहीं है। ट्रैक्टर पकड़कर अवैध वसूली में लगी रहती है। श्री चटर्जी ने कहा कि धरना को बड़ा आंदोलन का रूप देना होगा। ट्रैक्टर की रैली निकाल डीसी ऑफिस के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन करना होगा। मासस इस लड़ाई में नेतृत्व करने को तैयार है।