धनबाद ब्यूरो

निरसा-(धनबाद): केस में फरार अभियुक्त निमाई सिंह को गिरफ्तार करने बुधवार की करीब सुबह 9 बजे एमपीएल ओपी प्रभारी वसीम अनवर खान अपने दल बल के साथ एमपीएल स्थित उनके गांव बरवाडीह पहुंचकर गिरफ्तार कर ले आ रहे थे, तभी उनके घर के सदस्यों के महिलाओं के द्वारा गणेश थान के समीप उनको रोक लिया गया। एवं लाठी-डंडे से लैस होकर आए और ओपी प्रभारी व एसआई संतोष सिंह समेत पूरे पुलिस दल के ऊपर हमला कर दिया। हमले के दौरान महिलाओं ने उनके हथेली व बाह पर दांत से भी काट लिया। मौका पाकर निमाई सिंह घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं सूचना पाकर निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह, गलफरवारी ओपी प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह सभी अपने दल बल के साथ एमपीएल के बरवाडीह गांव पहुंचे। वहीं घटना के संबंध में निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां के एमपीएल ओपी प्रभारी व वसीम अनवर खान निमाई सिंह जो की फ़रार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए जा रहे थे। इनका पहले भी रंगदारी जान मारने की नियत से पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। वही एमपीएल में काम करने वाले ठेकेदारों को रास्ते में रोककर रंगदारी वसूलना जैसी कांड दर्ज है। जिसको लेकर हम लोगों ने अपने दल बल के साथ उनके आवास पर उसे गिरफ्तार करने गए थे। गिरफ्तार कर कर आने के दौरान गणेश थान के पास महिलाओं ने हमारे एमपीएल ओपी प्रभारी के ऊपर हमला बोल दिया। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जो भी कांड हुआ। वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद जो भी इस कांड में अपराधी है। उनके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *