धनबाद ब्यूरो
निरसा (धनबाद): निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ के समीप मंगलवार की शाम को एक फोर्ड कार संख्या जेएएच 10 एएल / 1801 ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार एक महिला समेत एक ड्राइवर और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना पाकर निरसा पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची। आनन-फानन में वहां के स्थानीय लोगों और निरसा पुलिस के सहयोग से घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस के द्वारा धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकार सूत्रों के अनुसार ऑटो चालक ने बताया कि हम गोविंदपुर से सवारी उठाकर निरसा जा रहे थे, तभी तेतुलिया मोड़ के समीप पीछे से एक कार तेज गति से आ रही थी और तेज गति रहने के कारण कार अनियंत्रित हो गई, जिससे मुझे जोरदार टक्कर मार दी।