बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच कोल सिटी शाखा धनबाद के द्वारा बैंक मोड चेंबर कार्यलय में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर से 25 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। संग्रहित रक्त पीएमसीएच ब्लड बैंक में जमा कराया गया। बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया एवं प्रांतीय पूर्व उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल समेत चेंबर के सदस्यों
ने रक्तदान करके इस कोरोना काल में रक्त की कमी को पूरा करने में अपनी सहभागिता दी। पुरषों के अलावे दो महिलाएं भी रक्तदान महादान में हिस्सा लिया। शिविर का उद्घाटन झारखंड मारवाड़ी युवा मंच प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल लाल अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, पंकज भुवानिया, विवेक लिल्हा, अजय तायल, संजीव अग्रवाल, ललित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में भागीदारी देने आए रक्तवीरों को आज फादर्स डे पर जूस पिलाकर तथा पुष्प व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष नरेश केजरीवाल, सचिव विकाश पटवारी, नीरज अग्रवाल, राजेश केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, कन्हिया केजरीवाल, रवि अग्रवाल, आशीष बंसल, अमन लाडिया, शिवम लाडिया, प्रिस कथूरिया, केशव, एवं अन्य सदस्यों का रक्तदान शिविर को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *