बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : जिले के लोदना बाजार निवासी रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी सर्वेश चन्द्र बहल से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दो लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। घटना के संबंध में भुक्तभोगी सर्वेश चंद्र पाल ने बताया कि वह बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी है। सोमवार को अपने घर के खर्चे के लिए बैंक से पैसे निकाल कर ऑटो पर सवार होकर लोदना जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ऑटो के समीप पहुंचकर उनके हाथ से बैग छीनकर चंपत हो गए। घटना के बाद भुक्तभोगी ने मामले की सूचना सदर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज की तलाश में जुट गई है। वही जिले के एसएसपी आवास के सामने दिनदहाड़े हुई छिनतई की घटना ने शहर के लोगों का को भयभीत कर दिया है।