बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : निवर्तमान मेयर चद्रशेखर अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गौ रक्षा एवं संरक्षण मानव समाज का परम धर्म है। भारतीय गाय सूर्य से विकरण होने वाली ऊर्जा को ग्रहण कर पंचगव्य दूध, दही, घी, गोबर एवं मूत्र द्वारा सृष्टि को सृजित करती है। धनबाद नगर निगम के निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने गुरुवार को श्रीश्री झरिया धनबाद गोशाला बस्ताकोला स्थित कार्यक्रम में पहुंचे । श्री अग्रवाल पहली रोटी गाय को अभियान एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत बस्ताकोला गोशाला पहुंचे थे।
गौशाला में गौ माताओं को रोटी खिलाने के पश्चात उन्होंने परिसर में पौधरोपण भी किया। मौके पर एचडीएफसी बैंक के सदस्य उज्जवल सिन्हा, अशोक पुल्लई, राकेश ठाकुर एवं रवि रंजन के अलावा संतोष सिंह, अजयकांत सिन्हा, अवध बिहारी राम, सोनू कुमार चंद्रवंशी आदि अन्य शामिल थे।