रौषण
महुदा-(धनबाद) : जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा गुरूवार की अहले सुबह मछियारा स्थित नवनिर्मित फोरलेन के समीप चार हाइवा को पकड़ा। जिसमें दो हाइवा में हाड़कुप कोयला का डस्ट लोडिंग था जो सिबनडीह बोकारो से लोड करके गिरिडीह बालमुकुन्द इंडसट्री जा रहा था।
वहीं एक हाइवा में ओभरलोड गिट्टी लदा हुआ था। जो गोविंदपुर से बालसुन्धा कंपनी बोकारो जा रहा था। एक हाइवा में लोहे का ब्लेड लदा हुआ था जो बिहार इस्पात गोविंदपुर से लोड करके बोकारो बालीडीह जा रहा था। सभी वाहनो को महुदा पुलिस के हवाले किया गया।