राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद) : गोविंदपुर स्थित निर्मला अस्पताल कौवाबांध में मंगलवार को 20 नेत्र रोगियों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। बुधवार को समारोह पूर्वक इन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर निर्मला अस्पताल के निदेशक फादर अजय तिरु ने कहा कि नेत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन करना पुनीत कार्य है और निर्मला अस्पताल ने रोगियों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि यहां सप्ताह में 3 दिन मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों से अपील की है कि जहां 20 से अधिक नेत्र मरीज होंगे, अस्पताल की टीम जाकर जांच करेगी और अस्पताल में लाकर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने सभी मुखिया से अस्पताल की योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रोगी सीधे भी अस्पताल आकर अपना पंजीयन कराकर निशुल्क ऑपरेशन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । इस अवसर पर उप निदेशक फादर एलेक्स डोडराई , डॉ धनंजय कुमार, प्रबंधक हराधन पांडेय, सिस्टर रोज मेरी, सिस्टर डोना, सिस्टर नोयल, संगीता, सरस्वती, दिलीप गिरि, राजेश महतो आदि अन्य शामिल थे।