देवेंद्र
पंचेत-(धनबाद) : बीसीसीएल एरिया- 12 दहीबाड़ी परियोजना से आउटसोर्सिंग कंपनी सद्भाव चले जाने के बाद नई कंपनी आने की उम्मीद में यहां के स्थानीय बेरोजगार एवं मजदूरों को फिर से एक उम्मीद मिला है। इसी संदर्भ में सोमवार को मासस एवं माले के बैनर तले नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवाओं के साथ एक अहम बैठक किया। मौके पर आगम राम ने बताया बहुत जल्द दहीबाड़ी परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी हनुमंत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से आ रहे है। बैठक के दौरान कई निर्णय लिए गए। साथ ही आने वाली कंपनी को प्राथमिकता के अनुसार सद्भाव के पुराने मजदूर एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना होगा। वही मौके पर पहुंचे राजू महतो ने बताया हम सभी को एक जुट होकर इस आंदोलन को लड़ना पड़ेगा। आज बेरोजगार युवाओं के समक्ष करो या मरो की स्थिति है। दिन प्रतिदिन पीढ़ी दर पीढ़ी युवा बेरोजगार होते जा रहा है। आंदोलनकारियों का हौसला बुलंद कहते हुए उन्होंने कहा इस आंदोलन के दौरान किसी भी कठिन परिस्थिति में सबसे पहले मैं आपको उपस्थित मिलूंगा।