धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद): भाजपा के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत हेमंत सरकार में बढ़ती दुष्कर्म की अनियंत्रित घटनाओं एवं गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की ओर से बुधवार को गोविन्दपुर सुभाष चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया । बाद में महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को प्रदेश उपाध्यक्ष सह निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, चीनप के अध्यक्ष डब्ब्लू , जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह एवं महामंत्री निताई रजवार के नेतृत्व में सौपा गया । धरना को संबोधित करते हुए निरसा विधायक सह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार गूंगी, बहरी ओर अंधी सरकार है । इस सरकार में राज्य की बहू बेटियों से दुष्कर्म की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है । कानून व्यवस्था पूरी तरह फैल है। पार्टी इस सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने कहा कि झारखंड सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल काफी निराशा जनक रहा । रघुवर दास की सरकार में जो जनकल्याण की योजनाओं को चलाया जा रहा था इस सरकार ने सारे बंद कर दिए हैं । यह सरकार किसान, मजदूर विरोधी सरकार है । अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने किया जबकि संचालन महामंत्री निताई रजवार एवं जिला मंत्री संजय महतो ने किया । धरना को चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलू , जिला मंत्री अनिल यादव, अमर मंडल, जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, सोशल मीडिया प्रभारी सपन ओझा, संतलाल प्रामाणिक, सांसद प्रतिनिधि बलराम साव,ओम प्रकाश बजाज, प्रकाश, नवल किशोर सिंह चौधरी, सूरज सोनी, संजय सिंह पिंटू , बरवाअड्डा मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी, सुनील मडल, अवध किशोर चौधरी, गोपाल भारती ,जहीर अंसारी, राकेश तिवारी, बम्पी चक्रवर्ती, अरविंद पाठक,मंटू रवानी,वृस्पति पासवान, रणजीत मोदी,बापी सेनगुप्ता, सुबोध सिंह, जय शंकर सिंह आदि ने संबोधित किया।धरना में महेश महतो, दिनेश मंडल,राजेश दास, मीनाक्षी राय, रानी सिंह, पूनम देवी,गीता गिरि, राजेश चौधरी, योगेश ठाकुर, अशोक गिरि, पप्पू विश्वकर्मा, विष्णु मंडल, अनूप साव, निर्मल कुम्भकार, विनोद पांडेय, जग्गू साव, राजकिशोर महतो, दिलीप विश्वकर्मा उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अजय गिरि ने किया।