प्रेम प्रकाश

सिंदरी-(धनबाद) : सिंदरी में संयुक्त मोर्चा द्वारा हर्ल प्रबंधन के विरोध में बुधवार को लगातार तीसरे दिन किए जा रहे धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा द्वारा धनबाद उपायुक्त से बात कर हर्ल प्रबंधन की गैर जिमेदारना रवैया एवं वास्तु स्थिति से अवगत करा कर जिला प्रशासन को हस्तक्षेप कर पीड़ितो को न्याय दिलाने की मांग की। जिसपर उपायुक्त महोदय ने सकरात्मक पहल की भरोसा दिया। धरनास्थल पर सुबह से संयुक्त मोर्चा सिंदरी के सभी कांग्रेसी सम्मलित होकर डटे थे। मौके पर राहुल राज ने कहा कि जब तक प्रबंधन द्वारा सभी मांगों पर लिखित सहमति नहीं दे दी जाती तब तक हम सभी डटे रहेंगे। कांग्रेस की तरफ से आज धरनास्थल पर ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, रविन्द्र वर्मा, बी के सिंह, शमसेर आलम, योगेंद्र सिंह, योगी, राजेश्वर सिंह यादव, अजय कुमार, मनोज यादव, विदेशी सिंह, रमेश जिंदल, दिलीप मिश्रा, प्रशांत दुबे, इम्तियाज अली,
राहुल राज, मनोज घोष, सुखदेव हांसदा, सिदार्थ भाटाचार्य, दिलीप सिंह, ओम शंकर दुबे, नारद यादव, जय किशन तिवारी, मनीष कुमार, हरनांक सिंह, अरविंद शर्मा, सरोज कुमार, राजेश कुमार, टिंकू घोष आदि अन्य उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *