बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) एवं सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विस (कोलकाता) के द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार से धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन शुरू हुआ। ट्रेड फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीसीसीएल के प्रबंध निद्रेशक समीरन दत्ता व विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार एसएसपी धनबाद ने किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि मलय चंदन चक्रवर्ती (जुट कमिशनर एंड सेकरेटरी -एनजेबी) डीपीएस स्कूल की प्राचार्या सरिता सिन्हा, जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय, जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, सीसीजी मार्केटिंग के चंदन बनर्जी,प्रमोद पाठक मुख्य रूप से उपस्थित हुए। वक्ताओं ने कहा कि 2015 में जीटा बना। उस वक्त हार्डकोक उद्योग के लिए संगठन थी पर विचार आया कि अन्य और भी जो उद्योग है उनके लिए भी संगठन बने और इस तरह से जीटा का निर्माण हुआ। उद्योग धंधे को बढ़ावा देना जीटा का उद्देश्य है। 90 के दशक के बाद धनबाद में औद्योगिक विकास डाउन फॉल में चला गया जिससे आज भी हम उबर नही पाए है धनबाद, इंडस्ट्रीज हब बने यही प्रयास है। सीसीजी मार्केटिंग की तरफ से चंदन बनर्जी ने कहा कि यह ट्रेड फेयर देश के कई शहरों कोलकाता, रांची आसनसोल समेत अन्य शहरों के बाद धनबाद में भी जीटा के साथ मिलकर लगाया गया है। देश के अलग – अलग 15 राज्यों के अलावे सात देशों जिनमे बांग्लादेश के स्टाल में जामदनी साड़ी, मलेशिया – फाउंटेन, अफगानिस्तान – ओनिक स्टोन और ड्राई फ्रूट्स, दुबई का पर्फ्यूम, थाईलैंड के स्टाल में जवेलरी और सिंगापूर के स्टाल में खास तरह के स्टीम आयरन की बिक्री सह प्रदर्शनी लगाई गई है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मलय चंदन चक्रवर्ती (जुट कमिशनर एंड सेकरेटरी -एनजेबी) ने अपने संबोधन में कहा वे धनबाद से भलीभांति परिचित है। धनबाद आईएसएम से ही पढ़ाई की। उस वक़्त के धनबाद और आज के धनबाद की तुलना में यह कहा जा सकता है कि धनबाद काफी आगे बढ़ा है। यह ट्रेड फेयर धनबाद को नया आयाम देगा।

src=”https://www.navrashtramedia.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221203-WA0115-300×170.jpg” alt=”” width=”300″ height=”170″ class=”alignnone size-medium wp-image-53295″ />

जीटा के तमाम सदस्यों का एक अच्छा प्रयास ट्रेड फेयर के माध्यम से देखने को मिला। उन्होंने जुट की उपयोगिता कि ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया ट्रेड फेयर में जुट से निर्मित उत्पादों के अलग – अलग 14 स्टाल लगे हैं। उन्होंने कहा जुट इन्वार्नामेंट बेस्ड प्रोडक्ट है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद संजीव कुमार एसएसपी धनबाद ने इस ट्रेड फेयर के लिए जीटा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इस ट्रेड फेयर में विदेशों से भी लोग अपने उत्पादों की बिक्री सह प्रदर्शनी कर रहे है देश के अलग – अलग कई राज्यों से भी उत्पाद लेकर लोग आये हैं। धनबाद वासियो के लिए यह एक अच्छा मौका है। इस तरह का ट्रेड फेयर जहां भी होता है, वह शहर के विकास को शो करता है शहर बड़ा तब होगा जब उस शहर की इकोनॉमी बढ़ेगी। हम सभी आशा करते है की आने वाला समय जीटा को और बड़े स्तर पर देखेंगे। मुख्य अतिथि बीसीसीएल के प्रबंध निद्रेशक समीरन दत्ता ने कहा धनबाद में मेरे कार्यकाल के साढ़े तीन साल हुए है धनबाद, विकास की तरफ बढ़ता दिख रहा है। धनबाद खुद में अपनी विशेषता को प्रदर्शित करता है धनबाद यानि धन से आबाद है। धनबाद स्वच्छ शहरों में देश भर में 50वां रैकिंग में है और स्मार्ट सिटी में भी है धनबाद का नाम है। धनबाद आने वाले समय में भारत में कोकिंग कोल के उत्पादन में सबसे ऊपर होगा। कोकिंग कोल माइंस के लिए टेंडर भी हो चुका है। भारत दुनिया में इकोनॉमी में पांचवे स्थान पर है और 2030 तक तीसरे या चौथे स्थान पर जरूर पहुंच जाएगा। अंत में उन्होंने कहा की धनबाद के विकास में सभी को एक पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। मंच का संचालन प्रमोद पाठक ने किया। मंचासीन अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया