देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद) : कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत इसमें सख्ती बरतते हुए सरकार ने यह गाइडलाइन्स जारी की है कि कोई भी व्यक्ति बिना ई – पास के घर से नहीं निकलेगा। सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने शुक्रवार को खुद से मोर्चा संभालते हुए क्षेत्र में सघन वाहन जांच एवं ई – पास जांच अभियान चालाया। इस दौरान उन्होंने सभी आने जाने वाले लोगो को रोककर ई – पास की जांच की। साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया और कहा कि बेवजह घरों से ना निकले, मास्क लगाए, सामाजिक दूरी रखे,नियमानुसार हाँथो को धोते रहें। श्री यादव ने कहा कि अगर हम सब जागरूक हो जाए तो जल्द ही कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने में कामयाब हो जायेगें। जांच अभियान में थाना प्रभारी के साथ एएसआई विनोद सिंह,राजू सिंह समेत पुलिस बल मौजूद थे।