धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : निरसा थाना अंतर्गत देवीयाना मोड़ के समीप स्थित जय अंबे कोयला भट्ठे में बीती रात निरसा डीएसपी पीतांबर खेरवार समेत निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह ने औचक छापेमारी कर लगभग 35 टन अवैध कच्चा कोयला समेत 50 बोरियों में भरा हुआ कोयला जब्त किया। छापेमारी टीम को देखते ही कोयला भट्ठा में कार्यरत मजदूर तथा संचालक पीछे के गेट से भागने में सफल रहे। हालांकि पुलिस ने अवैध कोयले को जब्त कर लिया। पुलिस भट्ठे के संचालक तथा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर रही थी। निरसा थाना प्रभारी सह निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि अपने क्षेत्र में कहीं भी अवैध कोयला का संचालन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल छापेमारी कर संचालकों और भट्ठा मालिकों पर मामला दर्ज किया जाएगा।