बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : मजदूर दिवस के मौके पर धनबाद श्रम न्यायालय में श्रम लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव निताशा बारला ने बताया कि श्रम लोक अदालत में दो मुकदमो का निपटारा किया गया। जिसमें मौके पर महेश कुमार को 5 लाख 89 हजार 8 सौ 14 रुपए एवं नेहा खातून को 84 हजार 9 सौ 42 रुपए का चेक श्रम न्यायालय के न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। अवर न्यायाधीश श्रीमती बारला ने बताया कि डालसा के पैनल अधिवक्ता एवं पीएलबी द्वारा बलियापुर प्रखंड एवं गोविंदपुर प्रखंड में असंगठित कर्मकार मजदूरों के बीच विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया एवं दर्जनों की संख्या में मजदूर कार्ड का वितरण किया गया।
इस मौके पर पैनल अधिवक्ता नीरज कुमार पीएलबी हेमराज चौहान, किशोर रविदास, उमेश महतो, उत्तम मंडल, बसंत द्विवेदी, जय किशोर शर्मा आदि मौजूद थे।