देवेंद्र

चिरकुंडा-(धनबाद), 30 जुलाई : चिरकुंडा थाना अंतर्गत कुमारधुबी स्टेशन के समीप स्थित मां तारा फाउंड्री रोड पंच मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने भारी मात्रा में आभूषण समेत लाखों के सामान व दान पेटी मे रखे करीब 15 हजार रू की चोरी कर ली। घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब मंदिर की साफ सफाई करने आई दाई ने देखा कि मंदिर के अंदर के सारे दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। दाई ने तत्काल इसकी सूचना मंदिर कमिटी को दी। उसके बाद मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कुंदन प्रसाद ने घटना की शिकायत चिरकुंडा पुलिस को की। शिकायत के आधार पर निरसा डीएसपी पीताम्बर सिंह खरवार और चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि चोर मंदिर में लगे रौशन दान का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उसके बाद मंदिर के अंदर लगे दरवाजा का ताला तोड़ राज दरबार का 4 मुकुट, राधा कृष्ण का 2 मुकुट, दुर्गा मां का एक मुकुट, दुर्गा मां का छतरी, दुर्गा मां नथ, हनुमान जी का मुकुट, लड्डू गोपाल का दो मूर्ति सभी चांदी व सोने के एवं दानपेटी में रखा 15 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी है। सारे सामान की कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है। चिरकुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं डीएसपी श्री खरवार ने बताया कि वेंटिलेटर में ग्रिल नहीं लगे रहने के कारण चोर वेंटिलेटर के माध्यम से मंदिर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है है और आशा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *