देवेंद्र
कुमारधुबी-(धनबाद) : कुमारधुबी ओपी अंतर्गत बगानधौड़ा में घर के बाहर कपड़ा सुखाने के लिए खूंटा गाड़ने के सवाल पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें पांच महिला समेत 11 लोगों के घायल होने की सूचना है। कुमारधुबी पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी निरसा भेजा है। जानकार सूत्रों के अनुसार प्रह्लाद सिंह अपने घर के बाहर कपड़ा सुखाने के लिए खूंटा गाड़ रहे थे । इसी बीच पड़ोस के श्याम वर्मा ने खूंटा गाड़ने से मना किया। इसी बात को ले तू-तू, में-में से बात बढ़ गई और दोनों ओर से लाठी-डंडा निकल गया । श्याम वर्मा के पक्ष राम विलास यादव व उनका बेटा विक्की यादव भी आ गया । झगड़ा बढ़ता देख प्रह्लाद सिंह का साला राजेश राय भी आ गया। मारपीट में अपने-अपने पति को बचाने के लिए सबकी पत्नी भी भीड़ गई। मारपीट के क्रम में राजेश राय के सिर में काफी चोट लगी है। एक पक्ष से प्रहलाद सिंह, उनकी पत्नी सोनिया देवी व बेटी नन्दिनी सिंह, राजेश राय व उनकी पत्नी रीता राय एवं दूसरे पक्ष से श्याम वर्मा, पत्नी मीरा देवी व बेटा आदित्य वर्मा, राम विलास यादव, पत्नी लता देवी व बेटा विक्की यादव के घायल होने की सूचना है । राजेश राय व प्रह्लाद सिंह को ज्यादा चोट लगी है जिसमें राजेश राय को इलाज के लिए सीएचसी निरसा से धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया है। इस संबंध में कुमारधुबी प्रभारी ने कहा कि खूंटा गाड़ने के सवाल पर दो पक्ष में मारपीट हुई है, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। घायल को इलाज के लिए निरसा व धनबाद भेजा गया है। लिखित शिकायत आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।