धंनजय / सूरज
कतरास-(धनबाद) : कतरास थाना अंतर्गत निचितपुर नर्सिंग होम के संचालक डॉ. उमाशंकर सिंह और झामुमों समर्थक कारु यादव के बीच विवाद हो गया। देखते देखते विवाद इतना गहरा गया कि कारु यादव और उनके समर्थक बुधवार को कतरास – राजगंज फ़ॉर लाइन मुख्य मार्ग राहुल चौक को अहले सुबह जाम करते हुए धरना पर बैठ गए। दर्जनों समर्थकों के साथ झामुमों समर्थक कारू यादव सड़क पर बैठ आवागमन को बाधित किया। सूचना मिलते ही कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल अपने दर्जनो पुलिस बल के साथ पहुंचे। देखते देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।। सूत्रों के अनुसार कारू यादव अपने परिजन को निचितपुर क्लिनिक अस्पताल इलाज कराने अहले सुबह पहुंचे थे। इसी दौरान डॉ. उमाशंकर सिंह और कारू यादव में बहसबाजी हो गई। देखते देखते बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई। कारू यादव का आरोप है कि डॉ. उमाशंकर सिंह उनके परिजन का इलाज में लापरवाही बरत रहे थे, जिस कारण बहसबाजी हुई। इस दौरान डॉ. उमाशंकर सिंह ने उनके साथ हाथापाई मारपीट कर दिया। वहीं डॉ. उमाशंकर सिंह का आरोप है कि कारु यादव उनके साथ तथा अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट किया है। कारू यादव के परिजन के इलाज में कोई लापरवाही नही किया गया है।
इस घटना में कुछ लोग घायल होने की पुष्टि हुई है। कारू यादव के समर्थक डॉ. उमाशंकर सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे है। बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम हटाने को लेकर कारू यादव से बात कर उचित करवाई करने का आश्वाशन दिया। उसके बाद सड़क जाम को हटाया गया।वहीं घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया।