धनबाद ब्यूरो
लोयाबाद-(धनबाद) : लोयाबाद कनकनी हनुमान बाजार में सैकड़ो महिला औऱ युवा लड़को की एक अहम बैठक कांग्रेस नेता इम्तियाज़ अहमद व नीलू चौहान की देख रेख में संपन्न हुई। कनकनी औऱ 22/12 में आने वाली आउटसोर्सिंग में विस्थापित बेरोजागर युवक को रोजागर दिलाने के लिए कनकनी के ग्रामीण गोलबंद होकर एक मंच पर सामने आए है। कंपनी प्रबंधक कान खोल कर सुन ले यहां के स्थानीय बेरोजागर युवकों को अगर नजरअंदाज कर चलेगी तो आप अपना बोरिया विस्तर बांध कर चलते बने। अगर गुंडों के बल पर जबरन काम चालू करने का इरादा बनाया तो उसका मुंहतोड़ जबाब कांग्रेस पार्टी औऱ यहां के ग्रामीण देंने के लिए तैयार है। मौके पर नीलू चौहान, संजू पांडेय, टिंकू अहमद, राजा यादव, सूरज मंडल, हिरा भुइया, अरुण भुइया, बैजू विष्वकर्मा, गुड्डू भुइयां, दीपक सिंह, राहुल, शंभु भुइयां, रवि यादव, सरफराज खान, पुष्पा देवी, बेबी देवी, कुंती देवी, बलकेशिया देवी, फुला देवी, सुमन देवी, फुचुन देवी, मंजू देवी महिला और पुरुष शामिल थे।