बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने बुधवार को धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल पहुंचकर वहां के अधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान विधायक श्री महतो ने ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने एवं अस्पताल में जो भी खामियां हैं, उसे दूर करने की बात कही। इस पर अस्पताल अधीक्षक ने विधायक श्री महतो को आश्वस्त किया कि जल्द ही अस्पताल की खामियों को दुरुस्त कर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिला सचिव पवन महतो, मदन महतो, बसंत महतो, गणेश महतो, चन्द्र शेखर सिंह, धीरेन महतो, प्रदीप महतो, रूपेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।