बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के नए कार्मिक निदेशक के पद पर मुरली कृष्ण रमैया ने पदभार ग्रहण किया। बीसीसीएल मुख्यालय स्थित उनके कार्यालय में दिनभर उनसे मिलने व बधाई देने के लिए लोगों का तांता दिन भर लगा रहा। नए कार्मिक निर्देशक को बधाई देने में बीसीसीएल के कई पदाधिकारी एवं ट्रेड यूनियन के नेता शामिल थे। नए कार्मिक निदेशक मुरली कृष्णा रमैया ने कहा कि सभी के साथ मिलजुल कर समन्वय स्थापित कर बीसीसीएल के कार्यों को बढ़ाने दिशा में हर संभव प्रयत्न होगा। उपस्थित बीसीसीएल के अधिकारियों को भी उन्होंने कहा कि बीसीसीएल को आगे बढ़ाने के लिए जो भी दिक्कतें आएगी उसे हम मिलजुल कर निष्पादन करेंगे, तथा बीसीसीएल को और ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंचाएंगे। नए कार्मिक निदेशक से मुलाकात कर बधाई देने में मुख्य रूप से जनरल मैनेजर पर्सनल विद्युत साहब, डीपी पीएसओपी सिंह, सीनियर पीएस दीपक सिन्हा, पर्सनल मैनेजर श्वेता सुभाषिनी, पर्सनल मैनेजर रुखसाना परवीन, पर्सनल मैनेजर नीलांजना चक्रवर्ती, पर्सनल मैनेजर अभिषेक राय, जीएम वेलफेयर राजीव कुमार मिश्रा, दायित्व पर्सनल के टेक्निकल एडवाइजर सरोज कुमार पांडे थे। नए कार्मिक निदेशक मुरली कृष्ण रमैया ने बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता से उनके कार्यालय में मिलकर मार्गदर्शन लिया।