प्रेम प्रकाश

सिंदरी-(धनबाद): सिंदरी के आवाम द्वारा पानी की समस्या से निजात के एक बैठक शहरपूरा शिव मंदिर प्रांगण में बुलाई गयी थी। बैठक मे हजारों सिंदरी वासियों के मौजूदगी में सिंदरी में हर्ल के द्वारा नया करखाना का निर्माण होने के बाद भी सिंदरीवासियों का पानी के बिना रहना अब बर्दास्त नहीं करेंगे। सिंदरी पंप हाउस एवं सेटलिंग टैंक में घटिया किस्म का कम छमता का पम्प लगाकर सिंदरी की आम जनता के सांथ अन्याय हीं नहीं अत्याचार किया जारहा है। शहर के ड्रेनेज सिस्टम जाम होने लगे है महामारी की स्थिति उत्पन्न होगया है। अगर शनिवार तक जलापूर्ति पूर्व की तरह नहीं हुआ और हर्ल द्वारा लिखित आश्वासन नही दिया तो सोमवार को हर्ल का चक्का जाम एवं के अधिकारियों के घर पानी पहुंचाने वाले टेंकर एवं डीपबोरिंग को बंद किया जायेगा। साथ-साथ विरोध मे पूरा शहर बंद रहेगा। हर्ल प्रबंधक से बात करने के लिए सिंदरी आवाम ने अपना प्रतिनिधि बनाई है जो हर्ल प्रबंधक से बात करेगी। कमिटी में पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, अजय कुमार,ब्रिजेश सिंह, दिनेश सिंह (अधिवक्ता),सतीश सिंह, अखिलेश कुमार, आदित्य नारायण उपाध्याय और विजय सिंह, विरेन्द्र सिंह, भोला सिंह है।बैठक में रणधीर सिंह, रूपेश सोनी,नवल किशोर सिंह, मुकेश सिंह ,चांद,सुमित, डाक्टर ए. के. सिन्हा, लोकेश, अवध, गारीग सिंह समेत हजारो लोग उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *