धनबाद ब्यूरो

गोविंदपुर-(धनबाद) : क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल बरियो ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रविवार को ऑनलाइन श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में बालक बालिकाओं ने भाग लिया। भगवान कृष्ण पर आधारित फैंसी प्रतियोगिता भी हुई। कृष्ण और राधा के वेश में बच्चों ने इसमें भाग लिया। प्रीति रंजन, दर्शील गुप्ता, असलम शाह, सिमरन जबी, लाइसा तबस्सुम, इंसा आरजू, लक्ष्मी गुप्ता, अनन्या शाह, अभिषेक, सूरज, गौरव मंडल, सुदर्शन आजाद, लोकनाथ , विक्रम शर्मा, अंकित, अरनव पांडेय, देवाशीष गोराई, पीहू चंद्रा, अंकित, वैशाखी डे, जहान्वी, अनन्या गुप्ता आदि का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जन्माष्टमी का संदेश प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि भगवान का आधी रात को कारा मे जन्म और फिर बारिश के बीच नदी पार कर उन्हें दूसरे के घर में स्थानांतरित करना दुर्लभ कार्य था। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में अपनी संस्कृति की समझ आती है । वे त्यौहार का भी महत्व समझते हैं। विद्यालय के निदेशक ईशा शमीम ने कहा कि हर पर्व त्यौहार में बच्चों के बीच इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ताकि वे अपने धर्म और संस्कृति की जानकारी हासिल कर सकें। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुनीता, तेजस्विता मंडल , मोनिका, साबरीन, सुमन, पुष्पा, मनीषा आदि अन्य उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *