संदीप
राजगंज-(धनबाद) : राजगंज थाना अंतर्गत सलदहा बस्ती के समीप अवैध बालू लदा 5 ट्रैक्टर को राजगंज पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा और जब्त कर थाना ले आयी। पुलिस ने पकड़े गए सभी चालकों को जेल भेज दिया। पकड़े गए ट्रैक्टर के 5 चालको को जेल भेजा गया। साथ ही मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की इस इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। छापेमारी में राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार, ललित होरो, साधना उड़ाव समेत अन्य जवान शामिल थे।