बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद सदर थाना अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी निवासी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर पर बीते 23 मई को फायरिंग मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है। इसके अलावे 22 मई को वासेपुर आजाद नगर में निगम के ठेकेदार मतलूब अंसारी के घर पर फायरिंग मामले में भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने पत्रकारो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि दोनों फायरिंग मामले में पांच आरोपी शामिल थे। सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही कहा की प्रिंस खान को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो बाइक, 5 मोबाइल, कपड़ा और 39 हजार रुपया भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्की उर्फ बंटी मुख्य लाइजनर था जो प्रिंस खान के संपर्क में था इसी के द्वारा कांड की साजिश भी रची गई थी। और विक्की ही मेजर बनकर धमकी भरा कॉल कर रहा था। वहीं शिवम कुमार उर्फ शिवा फायरिंग किया था जबकि शंकर कुमार शर्मा बाइक चला रहा था, वहीं सौरव सिन्हा और श्याम पांडे रेकी कर रहा था। बताया गया कि सभी को धनबाद के अलग-अलग इलाको से गिरफ्तार किया गया है ये पहले भी कई अपराधिक मामले में शामिल हैं। विक्की उर्फ बंटी पर अभी भी चार मामले हैं। प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि प्रिंस खान के सारे नेकशेस को तोड़ा जा रहा है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कहा कि प्रिंस खान का अब वासेपुर में उसके गुर्गे नहीं बचे हैं अब वासेपुर से बाहर पैसे देकर गुर्गो का जुगाड़ कर रहा है। घटना को लेकर बताया कि दोनों कांड के लिए 1 लाख में डील किया गया था। जिसमें पहला किस्तों में 50 हजार दिया गया था, जिसमें 39 हजार जब्त किया गया है। जानकारी हो की ठेकेदार रामनरेश सिंह और मतलूब अंसारी को कई दिनों से प्रिंस खान फिरौती के लिए फोन कर रहा था और व्हाट्सएप मैसेज कर रहा था, इसके बाद 23 मई और 22 मई को ठेकेदार के घर में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। घटना के बाद से पुलिस हरकत में थी। पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी और कई जगह छापेमारी कर एक दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था।