धंनजय
तेतुलमारी-(धनबाद) : जिले के तेतुलमारी थाना अंतर्गत नयाडीह में लगभग 18 टन अवैध कोयला तेतुलमारी पुलिस ने सुनसान जंगल से छापेमारी कर जब्त किया। तेतुलमारी थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध कोयला डीपो में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तेतुलमारी पुलिस दलबल के साथ पहुंच कर अवैध कोयला जब्त किया है। वहीं इस छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। तेतुलमारी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर नायडीह के जंगल से अवैध कोयला डीपो में छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 15 से 18 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। पूरे क्षेत्र में अवैध कारोबार चलने नही दिया जाएगा। अवैध कारोबार करने वाले के खिलाफ लगातार पुलिस छापेमारी अभियान जारी रखेगी।