राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद): गोविंदपुर विशेष प्रमंडल दुमका के 1.42 करोड़ रुपए की साइबर हेरा फेरी मामले में दुमका पुलिस ने शनिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह बैंक कॉलोनी में दबिश दी। गोविंदपुर थाना के एएसआई विजय कुमार को लेकर दुमका थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार पहुंचे एवं अरुण प्रसाद के यहां छापेमारी की। अरुण प्रसाद घर में नहीं मिला वह बैंक ऑफ इंडिया के अवकाश प्राप्त प्रबंधक भोला प्रसाद का पुत्र है। पुलिस ने भोला प्रसाद से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि उनका पुत्र अरुण प्रसाद 2 माह पूर्व ही दिल्ली काम के लिए गया हुआ है। श्री पोद्दार ने बताया कि अरुण प्रसाद एवं उसका साला नवादा निवासी राजेश प्रसाद ने उक्त हेराफेरी की है। यह घटना विगत 29 अक्टूबर 2021 की है, राजेश प्रसाद इस कांड का मुख्य अभियुक्त है और अरुण प्रसाद सहयोगी की भूमिका में है। दोनों साला जीजा दिल्ली में रहते हैं। विशेष प्रमंडल में किए गए ठेका कार्य का भुगतान संबंधित कंपनी को करना था। परंतु राजेश और अरुण ने साइबर क्राइम करते हुए मुक्त सरकारी राशि को अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया फिर अपने खाते से राशि की निकासी भी कर ली। इस संबंध में विशेष प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता ने दुमका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, श्री पोद्दार ने गोविंदपुर थाना में भोला प्रसाद से घंटों पूछताछ की। और उनके पुत्र तथा पुत्र के साला के बारे में जानकारी प्राप्त की, पुलिस भोला प्रसाद को दुमका ले गई है। वहां पुलिस उपाधीक्षक उनसे पूछताछ करेंगे।