धनबाद ब्यूरो
सिजुआ-(धनबाद) : बीसीसीएल के कोलियरियों में कोयला उठाओ को लेकर डीओ संचालन पर अक्सर झड़प की खबरें सुनने को मिलती रहती है। ताजा मामला केंदुआडीह थाना अंतर्गत बासजोड़ा कोलियरी में घटी है, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाघमारा विधायक ढुलू महतो समर्थक एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर समर्थक में गडरिया साइडिंग के पास झड़प हो गई, जिसमें जलेश्वर महतो समर्थक मुकेश तुरी को माथे पर गोली लग गई हैं। जिसे इलाज के लिए स्थानीय धनबाद ले गए, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफर कर दिया गया है। घटना की खबर सुनकर स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर विकी कुमार गुप्ता एवं विकी कुमार को पकड़ लिया पकड़े गए अपराधियों की माने तो विक्की डोम को बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने 5 लाख की सुपारी राम रहीम को मारने के लिए दी थी ? जिसमें हम लोगों को ₹एक लाख सतर हजार रूपए विक्की डोम का भाई दिया था, घटनास्थल पर गोली मारने वाला विक्की डोम है, हम लोगों ने कई राउंड गोली घटनास्थल पर चलाएं। घटना की सूचना पाकर धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा घटनास्थल पर पहुंच कर पकड़े हुए अपराधियों से पूछताछ की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछताछ अपराधियों से की गई है, जिसमें उन्होंने अपनी संलिप्तता का स्वीकार की है ? जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही घटनास्थल से एक गोली एवं 9 मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस कैंप की हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थक डीओ धारकों की गाड़ियां लगने वाली थी, परंतु जलेश्वर समर्थक राम रहीम ने कांटा को बंद करवा रखे थे, जिसके कारण बड़ी संख्या में ढुलू महतो के समर्थक पहुंचे हुए थे। जिसकी सूचना पाकर जलेश्वर समर्थक भी वहां पहुंचे गए जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और इसी बीच ढुलू के समर्थक एक युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी और यह घटना घट गई।