धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): भाजपा कार्यालय कतरास में प्रेस वार्ता आयोजित कर बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार निकम्मी हो गई है। इसलिए हम राज्यपाल से मांग करते हैं कि अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। वर्तमान झामुमों एवं कांग्रेस की सरकार दलालों एवं माफियाओं के द्वारा चलाई जा रही है। आए दिन गोली बम चलने की घटनाएं हो रही है , आम आदमी, नौकरी पेशा लोग डॉक्टरों एवं व्यवसायियों में भय व्याप्त है। आम जनता अपने आप को असहज महसूस कर रही है। घर से बाहर नहीं निकल रही है, हमेशा डर बना रहता है कि कहीं घर में ताला तोड़कर चोरी डकैती न हो जाए, कहीं कोई गोली न चला दे । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दलाल जिले के हर क्षेत्र में मौजूद हैं। चोर, डकैत, लोहा, कोयला, बालू चोर , से कमीशन वसूल कर मुख्यमंत्री को पहुंचाते हैं, पुलिस निकम्मा हो चुकी है। झारखंड बनने के बाद आज तक की इतिहास में इतनी ज्यादा गोली बम चलना, कोयला चोरी, बालू चोरी लोहा चोरी नहीं हुआ है। बाघमारा के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो व विजय झा के खिलाफ भी जमकर बरसे, बाघमारा को गांधी प्रखंड कहने वाले तथाकथित समाजसेवी आज इतनी गोली बम चल रहे हैं। लेकिन अपनी जुबान नहीं खोली ये लोग झूठे समाजसेवी हैं। इनको आम जनता से कुछ लेना-देना नहीं है, गिरती कानून व्यवस्था को लेकर हम लोगों ने मुख्यमंत्री एवं स्थानीय प्रशासन तक अपनी बात रखी हैं पर लगता है कि हमारी बातों को सुनने वाले आज कोई नहीं है। मौके पर भरत शर्मा, संजय रजवार, बबलू बनर्जी, राजू सरदार, रघुनाथ हजारी, कुंदन सिंह, मुकेश झा, विजय चौहान, महेश पासवान, मनोज लाला, आनंद सिन्हा, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।