धंनजय / सूरज
कतरास-(धनबाद) : बीसीसीएल एरिया – 4 के कतरास चैतूडीह में संचालित डेको केजरीवाल माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखंड सचिव पंकज दिनकर के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कारु यादव ने कहा है कि पूर्व में घोसित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को धरना दिया गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के तरफ से कंपनी को एक मांग पत्र सौपा गया। मांग पत्र के जरिए कहा है कि स्थानीय बेरोजगार को रोजगार देना होगा। कंपनी गुंडों के बल पर यहां कंपनी चलाना चाहती है। झारखंड मुक्ति मोर्चा किसी भी सूरत में यह बर्दास्त नही करेगी। यदि कंपनी स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नही देती है तो 01 अगस्त से आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम कर कार्य को बाधित किया जाएगा। चुकी कंपनी की तानाशाही चलने नही देगे। मौके पर मुकेश गुप्ता, अमित अभ्भा, अरुण पासवान, संतोष कुमार आदि अन्य शामिल थे।