प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : बीआईटी सिंदरी के यांत्रिकी अभियांत्रण विभाग के द्वारा वेबिनार आयोजित किया गया।इस वेबिनार के मुख्य अतिथि आईएमए रिकृएशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ ) अनिल कांत चौधरी एवं श्रीमान मनोज कुमार लाल जो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में इंडस्ट्री डोमेन में डिजिटाइजेशन एवं सोफ्टवेयर डेवलपमेन्ट विभाग मे कार्यारत है। यांत्रिकी अभियांत्रण विभाग के प्रमुख डॉ. संजय कुमार सिंह ने अपने उत्साह पूर्ण शब्दों के साथ वेबिनार का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सत्र आगे बढ़ाते हुए वक्ता अनिल कांत चौधरी ने अपने विषय कन्वर्सेशन ओन टारनसफोरमेशनल लिडरशिप पर अपने वक्त़व को प्रस्तुत किया। दूसरा सत्र वक्ता मनोज कुमार लाल के साथ प्रारंभ हुआ, जिनका विषय लर्निंग इन्डस्ट्रि डोमेन नाॅलेड्ज इन स्ट्र वे था। अपने सत्र में उन्होंने कठिन विषयों को बड़े ही सरलता पूर्वक प्रस्तुति किया। सत्र के अंत में मैकेनिकल इंजीनियरिंग सोसायटी के द्वारा विभाग के प्रमुख और मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस वेबिनार के द्वारा छात्रों ने औद्योगिक क्षेत्र में नेतृत्वता एवं डिजिटलाइजेशन में सरलता से ज्ञान अर्जित किया। इस वेबिनार का श्रेय यांत्रिकी अभियांत्रण विभाग के प्रमुख संजय कुमार सिंह को पूर्णतः जाता है। जिन्होंने अपने अथक प्रयास से इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।