धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद) : ईस्ट कुमारधुबी के कुछ स्थानीय लोग कपड़े धोने के लिए बराकर नदी गये तो देखा कि एक सफेद इंडिगो कार संख्या -जेएच 10 एसी / 1199 नदी के पानी में डूबी हुई है। यह देख वह लोग चोंक गये और इसकी सूचना चिरकुंडा पुलिस को दी। घटना की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इधर सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस घटनास्थल पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला। पुलिस जब जेसीबी मशीन की मदद से कार को बाहर निकालने लगी तो देखा कि कार के अंदर एक युवक भी है। कार को बाहर निकालते ही युवक को स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया। नर्सिंग होम में जाँच के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत पाया। मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक ईस्ट कुमारधुबी कोलियरी निवासी राहुल कुमार था जो कि ईसीएल के श्यामपुर बी में कार्यरत था।
मामले के संबंध में थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। कहा कि आशंका जताई जा रही है कि मृतक राहुल शराब का शेवन किए हुए था और शराब के नशे में ही कार समेत नदी में डूब गया जिससे कि उसकी मृत्यु हो गई। वहीं श्री यादव ने कहा कि राहुल की कुछ पारिवारिक कलह भी चल रही थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
वहीं सूचना मिलते ही ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बी. सी. सिंह व सिरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और स्थानीय यूनियन के नेता मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बांधा। कोलियरी प्रबंधक से राहुल के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पूर्व विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि जीएम से बात हुई है और यह आग्रह किया गया है कि मृतक के आश्रित को जल्द से जल्द नियोजन एवं अन्य लाभ मुहैया कराया जाए। मौके पर माले नेता उपेन्दर सिंह, कृषणा सिंह, शशिभूषण तिवारी, नागेन्दर कुमार, नागेन्दर सिंह, शशि तिवारी व अन्य मौजूद थे।