धनबाद ब्यूरो
पूर्वी टुंडी -(धनबाद), : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के असुर बांध गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। रात के लगभग साढ़े दस बजे बलदेव मंडल अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। तभी घर के पीछे की ओर से हाथियों ने बाड़ी में लगे साग सब्जी और केले के बगान को पैरों तले रोंदते हुए घर के दिवाल को तोड़ कर नष्ट कर दिया। घर टूटने की आवाज सुनकर सभी जाग गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर हो-हल्ला की इसके बाद जंगली हाथी उक्त स्थल से भाग निकले। बलदेव मंडल खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना की सूचना पाकर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिंहा, भाजपा जिला मंत्री फिरोज दत्ता, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष समीर साव , नाविक मंडल आदि पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। तथा जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की हैं।