बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। जहां सभी कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस दौरान कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश के सबसे सशक्त , शक्तिशाली, एवं कुशल नेतृत्व करने वाली आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का देशहित में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आयरन लेडी ने देशहित में बैंक व कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर गरीबी हटाओ का नारा दिया था। इनके कड़क नेतृत्व व महत्वपूर्ण योगदान से देश को एक नई दिशा मिली थी। वहीं उन्होंने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर कहा कि वह हमेशा निष्ठा और ईमानदारी के पर्याय थे। सरदार पटेल भारत के आर्थिक और औद्योगिक विकास के विजन वाले दिग्गज नेता थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज हम सभी को इन दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की दरकार है। मौके पर रविंदर वर्मा, मदन महतो, संतोष कुमार सिंह, शमशेर आलम, मनोज कुमार यादव, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, रमेश जिंदल, नवनीत नीरज, संजय कुमार महतो, जाहिर अंसारी, कुमार गौरव, पप्पू कुमार तिवारी, कामता पासवान, प्रभाकर नोनिया, अरविंद, भास्कर झा आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *