धंनजी
कतरास-(धनबाद): धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 05 अंतर्गत गजलीटांड़ श्रमिक कॉलोनी का निगम की ब्रांड एम्बेसडर अनिता मजूमदार ने आज निरीक्षण किया। दरअसल स्थानीय समाजसेवी आशु सिंह ने कॉलोनी में व्याप्त गंदगी की समस्या को लेकर नीति रूप से शिकायत की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आज निरीक्षण में आईं। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय प्रतिनिधि शिवम रवानी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान यह देखने को मिला कि कॉलोनी की नालियां पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जो कचरे से भरी हुई है।साथ ही कॉलोनी में खराब चापानल और स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था से भी स्थानीय लोगों ने अनिता मजूमदार को अवगत कराया। वहीं उन्होंने गंदगी मुद्दे पर अविलंब कार्रवाई करते हुए यह आश्वासन दिया कि कल से ही सफाई कार्य युध्दस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। बाकी समस्याओ को लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर उसका समाधान किया जाएगा।