बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद की ह्रदयस्थली बैंक मोड़ स्थित संतोष आस्था पैलेस,थर्ड फ्लोर में रविवार को राइज एंड डाईन रेस्टोरेंट व द रॉयल वेंन्यू बेंक्वेट हॉल का उद्घाटन प्रॉपराइटर धीरज सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर एचआर स्वेता शर्मा, प्रबंधक शेखर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। स्वेता शर्मा ने बताया उद्घाटन के अवसर पर रेस्टोरेंट आने वाले ग्राहकों को सभी तरह के व्यंजनों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यह छूट एक दिन के लिए ही है। उन्होंने बताया रेस्टोरेंट में मिर्ची से बना हलवा यहां नवरात्र स्पेशल डिस में से एक है। यह माना जा सकता है कि यह धनबाद में अबतक का पहला यूनिक डिसेस राइज एंड डाईन रेस्टोरेंट में ग्राहकों के बीच परोसा जा रहा है। रेस्टोरेंट इसी तरह के कई और यूनिक डिसेस से भी ग्राहकों को परिचित कराएगी। उन्होंने बताया राइज एंड डाईन रेस्टोरेंट कही से भी धनबाद के विभिन्न रेस्टोरेंट्स से प्रतिस्पर्धा नही करती, हमारा एक मात्र उद्देध्य लोगों को बेहतर से बेहतर व्यंजनों से रूबरू कराना है। यहां कंटिलेंटल -इंडियन, तंदूर, पैंट्री चाइनीस की विभिन्न विशेष यानी महाद्विपीय फूड ऑल इन वन धनबाद को मिलेगा। स्वेता शर्मा ने यह भी बताया कि रेस्टोरेंट का स्लोगन रेस्टोरेंट विद द टेस्ट ऑफ हेवेन है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि धनबाद वासी यहां पर जायकेदार, लजीज, बेहतरीन डिशेस के लिए पधारेंगे। और हमारे रीडिफाइनिंग विद फाइन डायनिंग के मिशन को सार्थक करेंगे। बेहद खूबसूरत इंटीरियर डिजाइनिंग और सिस्टमैटिक टेबल अरेंजमेंट वाली रेस्टोरेंट में पूरे फैमिली के लिए जन्मदिन पार्टी या फैमिली और दोस्तों के साथ फूड विद क्रिकेट मैच देखने के लिए अलग से बड़ी स्क्रीन वाली टीवी के साथ मिनी हॉल भी उपलब्ध है। उद्घाटन समारोह में धीरज सिंह ऑनर, मो. मोद्दाशीर इमाम सीईओ, शेखर ऑपरेशनल मैनेजर, स्वेता शर्मा एचआर समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे।