संभवत: 10 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेगे औपचारिक उदघाटन,
दोनों जनता के लिए बड़ा तोहफा , लोगों और वाहनों को होगी सहूलियत
विजय शंकर
पटना । बीती रात से ट्रायल रन के लिए एम्स दीघा एलिवेटेड रोड खोल दिया गया । सभी हल्के वाहन अब दोनों तरह से यात्रा कर सकते हैं । भारी खाली वाहन NH19 से सोनपुर में जेपी सेतु – दीघा से एम्स तक एलिवेटेड रोड के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं। बीती रात ट्रेल रन के लिए नवनिर्मित कोइलवर पुल भी खोला गया है। इससे यातायात को काफी राहत मिलेगी। दोनों प्रोजेक्ट चालू होने से लोगों को बड़ा तोहफा मिला हैं ।
पथ निर्माण मंत्री मंगल पाडेय के अनुसार ट्रायल रन चरण के बाद लगभग 15 दिनों में औपचारिक रूप से एम्स दीघा एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने की संभावना है ।
बीती रात ट्रेल रन के लिए नवनिर्मित कोइलवर पुल भी खोला गया है। अब बिहटा कोइलवर ट्रैफिक पुराने पुल से होकर जाएगा और कोइलवर बिहटा ट्रैफिक नवनिर्मित पुल से होकर जाएगा। इस पुल का उद्घाटन संभवत: 10 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीजी द्वारा किए जाने की संभावना है ।