विजय शंकर
पटना । पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे |बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिनेश कुमार राय और मो. मकसूद आलम को मुख्यमंत्री का आप्त सचिव बनाया गया है । बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव विमलेश कुमार झा ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है । दोनों अधिकारी 17 दिसंबर से प्रभार ले लेंगे ।
उल्लेखनीय है कि दिनेश कुमार राय रोहतास के और मोहम्मद मकसूद आलम नालन्दा के निवासी हैं। जारी आदेश के अनुसार दोनो की नियुक्ति 17 दिसम्बर के पूर्वाह्न से प्रभावी मानी जायेगी। दोनो अपने पद पर तबतक रहेंगे जबतक मुख्यमंत्री उनकी सेवा स्वतः वापस नही कर देते ।